सर्व सेन समाज का अन्नकूट महोत्सव 17 नवम्बर को
उज्जैन। सर्वसेन समाज का अन्नकूट महोत्सव 17 नवंबर आंवला नवमी पर शाम 6.30 बजे से इंदौर रोड़ स्थित होटल शांति पैलेस पर मनाया जाएगा।
गुजराती सेन समाज युवा संगठन के अध्यक्ष भरत भाटी ने बताया कि उज्जैन सर्वसेन समाज पहली बार एक मंच पर एक साथ संगठित हो कर अन्नकूट महोत्सव मनाने जा रहा है। सभी समाज बंधुओं से अपील की है कि अन्नकूट महोत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।