मानस भवन पर मनाया अन्नकूट महोत्सव
उज्जैन। मानस भवन क्षीरसागर पर दीपावली पश्चात अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला भजन मंडली द्वारा भजन किये गये। समिति द्वारा प्रभु श्रीराम दरबार की आरती उतारी गई तथा प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर परडॉ. दिनेश सुखनंदन जोशी, मनमोहन मंत्री, राधेश्याम पाटीदार, पं. संजय व्यास, अमित मंत्री, बजरंग, रमेश दीक्षित, संजय बजाज, पवन हरभजनका, पं. संतोष शर्मा ने आरती उतारी।