22 साल बाद हुए वैष्णव बैरागी समाज के चुनाव, ओमप्रकाश बैरागी बने अध्यक्ष
उज्जैन। वैष्णव बैरागी समाज के चुनाव रविवार को अंकपात रोड़ स्थित वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला में हुए। जिसमें समाज के 671 वोट में से 541 मत डले तथा ओमप्रकाश बैरागी 5 वोट से विजयी होकर अध्यक्ष बने।
संरक्षक और संस्थापक दामोदर बैरागी ने बताया कि 22 साल बाद समाज में चुनाव हुए। जिसमें अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरागी बने तथा उपाध्यक्ष रमेश बैरागी चुने गए। इनके साथ ही 11 सदस्यों को मिलाकर 13 लोगों की पैनल बनेगी। 22 साल से विजेन्द्र बैरागी अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे थे। ओमप्रकाश बैरागी के अध्यक्ष बनने पर गोकुलदास बैरागी, प्रेमदास होटलवाले, गिरधारीलाल बैरागी, हीरालाल मुनीम, परमानंद ठेकेदार, प्रेमदास टेलर आदि ने अभिनंदन किया।