धन के साथ धर्म कमाना ही मानव धर्म है- नित्यसेन सूरिश्वर मसा
उज्जैन। जीवन में धन के साथ धर्म भी अर्जित करना चाहिये। इसी से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
उक्त उद्गार संत नित्यसेन सूरिश्वर महाराज ने कृषि मंडी व्यापारी मिलन समारोह में व्यक्त किये। रविवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सूर्यनारायण मिश्रा ने कहा कि व्यापार में निष्ठा, मेहनत एवं ईमानदारी आवश्यक है। शुरूआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। सचिव जितेन्द्र अग्रवाल के अनुसार स्वागत भाषण अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने दिया। राजेन्द्र राठौर ने बताया कि अतिथियों का स्वागत व्यापारी महासंघ के महासचिव प्रकाश तल्लेरा, संतोष हरभजनका, प्रकाश धारीवाल, मुकेश हरभजनका, अनिल जैन, दिलीप कृपलानी ने किया। आभार हजारीलाल मालवीय ने माना।