top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेस का वचन पत्रः नदियां बनी मुद्दा, शिप्रा नदी न्यास बनाने का वादा

कांग्रेस का वचन पत्रः नदियां बनी मुद्दा, शिप्रा नदी न्यास बनाने का वादा


Ujjain @  विधानसभा चुनाव में प्रदेश की दो प्रमुख नदियां नर्मदा और शिप्रा मुद्दा बन गई हैं। कांग्रेस ने जारी चुनावी वचन पत्र में पुण्यसलीला नर्मदा नदी के लिए अधिनियम बनाने और शिप्रा नदी न्यास का गठन करने की बात कही है। स्थानीय नेताओं ने वचन पत्र को लेकर कहा, भाजपा सरकार सिर्फ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े पंपिंग स्टेशन का बिजली खर्च उठा लेती तो शिप्रा यूं मैली न होती। लेकिन भाजपा को तो भ्रष्टाचार करना था, इसलिए करोड़ों रुपए के नए प्रोजेक्ट बनाए, लागू किए और नतीजा सामने है। हमारा वादा है कि सरकार बनते ही शिप्रा सहित नर्मदा की 41 सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करेंगे। नदियों के आसपास सामुदायिक पौधारोपण करेंगे। नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक को सुरक्षित करेंगे तथा नर्मदा नदी के अस्तित्व को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे।

Leave a reply