बड़नगर में खत्म नहीं हो रही बगावत, मुख्यमंत्री कल खुद आएंगे
ujjain @ जिले की बड़नगर सीट पर ऐनवक्त पर भाजपा का प्रत्याशी बदले जाने से पार्टी का ही एक धड़ा बगावत पर उतर आया है। जिला मुख्यालय स्थित पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इधर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह भी बड़नगर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि सीएम खुद डैमेज कंट्रोल करेंगे। बता दें कि पार्टी ने पहले पूर्व विधायक उदयसिंह पंड्या के बेटे जितेंद्र पंड्या को विधानसभा उम्मीदवार घोषित किया था। पंड्या को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी के ही बड़नगर के पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई और समर्थकों ने विरोध किया। नामांकन भरने के आखिरी दिन भाजपा ने यू-टर्न लेते हुए विधानसभा क्षेत्र से संजय शर्मा को प्रत्याशी बना दिया। इसके बाद जिला मुख्यालय पर विरोध शुरू हो गया। पंड्या समर्थकों ने कार्यालय में तोड़फोड़ और नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें औदिच्य ब्राह्मण समाज के भी कई लोग शामिल थे। इधर शनिवार दोपहर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का बड़नगर आने का कार्यक्रम तय हो गया। सूत्रों के अनुसार सीएम खुद डैमेज कंट्रोल करने आ रहे हैं। वे सोमवार दोपहर भोपाल से आकर एक घंटा बड़नगर में ही रुकेंगे। इधर शनिवार को पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी बड़नगर में प्रत्याशियों को लेकर बवाल पर सारी जानकारी जुटाई। सूत्रों के अनुसार भाजपा एक बार फिर यहां नाम को लेकर विचार कर सकती है।