top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन गृह निर्माण संस्थाओं की जमीन पर होटल बना ली

तीन गृह निर्माण संस्थाओं की जमीन पर होटल बना ली


ujjain @ तीन गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की जमीन बेचने और उस पर होटल विस्तारीकरण मामले में पांच साल बाद फिर जांच शुरू हुई है। भोपाल के डिप्टी रजिस्ट्रार ने संस्था का रिकार्ड खंगाला है। 15 नवंबर तक दस्तावेज तलब किए हैं। हरिफाटक मार्ग स्थित श्री नमन गृह निर्माण सहकारी संस्था, आदर्श विक्रम गृह निर्माण व अंजली गृह निर्माण संस्था की जमीन पर पार्थ परिसर के नाम से 2006 में टीएंडसीपी से कॉलोनी विकास का ले-आउट स्वीकृत करवाया था। संस्था के लोगों ने सदस्यों को प्लॉट के बदले में राशि लौटा दी थी। उसके बाद जमीन गैर सदस्यों को बेच दी, जिन्होंने जमीन का सौदा होटल संचालक को कर दिया। डिप्टी रजिस्ट्रार भोपाल विनोद कुमार सिंह व अन्य ने जांच शुरू की है। उन्होंने शिकायतकर्ता नरेश वासवानी के बयान लिए। उपायुक्त सहकारिता ओपी गुप्ता के अनुसार मामले में आयुक्त सहकारिता भोपाल ने जांच शुरू करवाई है।

Leave a reply