सपाक्स ने उतारे चार प्रत्याशी, योग गुरु पं. मिश्रा भी मैदान में
ujjain @ योग गुरु पं. राधेश्याम मिश्रा भी चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्हें सपाक्स पार्टी ने उज्जैन दक्षिण से उम्मीदवार घोषित किया। एट्रोसिटी एक्ट और आर्थिक आधार के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरी सपाक्स पार्टी ने चार प्रत्याशी उतारे हैं। उज्जैन उत्तर से वरिष्ठ अभिभाषक जीयालाल शर्मा, नागदा से हनुमंत शेखावत और बड़नगर से अक्षयकांति बम सपाक्स पार्टी के उम्मीदवार हैं। सपाक्स के संभागीय संयोजक अजेंद्र त्रिवेदी ने कहा- मुख्य राजनीतिक पार्टियों ने जिले की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर दबाव बनाकर चुनाव लड़ने से रोका है। गांधी ने भी भरा नामांकन: दक्षिण से इकबाल सिंह गांधी ने भी भाजपा से नामांकन दाखिल किया हैं।