top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन से 94 नेताओं ने चुनाव लड़ने को भरा पर्चा

उज्जैन से 94 नेताओं ने चुनाव लड़ने को भरा पर्चा


Ujjain @ जिले की सात विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए 94 नेताओं ने पर्चा दाखिल किया है। इनमें निर्दलीयों की संख्या 30 है, जिन्होंने पार्टी से टिकट न मिलने पर अपनों के ही खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों में डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू हो गई।

मालूम हो कि उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से माया त्रिवेदी ने नामांकन दाखिल कर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती की मुसीबत बढ़ा दी है। माया त्रिवेदी कांग्रेस की कद्दावर नेता और सक्रिय पार्षद हैं। जाहिर, इसका असर कांग्रेस के वोट बैंक पर पड़ेगा। इसका सीधा फायदा भाजपा प्रत्याशी पारस जैन को मिलेगा। इधर, उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भी बागियों ने चुनाव का गणित बिगाड़ दिया है। यहां से कांग्रेस ने राजेंद्र वशिष्ठ को प्रत्याशी बनाया। लेकिन इससे नाखुश होकर पार्टी के प्रदेश महासचिव चेतन यादव, उज्जैन जिला ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह दरबार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने भी नामांकन दाखिल कर दिया। अब वशिष्ठ के सामने भाजपा प्रत्याशी को हराने से ज्यादा बड़ी चुनौती अपनी ही पार्टी के नेताओं से ज्यादा वोट हासिल करने की रहेगी। यहीं से भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव के सामने पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी ने खड़े होकर भाजपा की भी चिंता बढ़ा दी है। उज्जैन की इन दो महत्वूर्ण सीटों के अलावा महिदपुर में एक बार फिर कांग्रेस नेता दिनेश जैन बोस ने नामांकन दाखिल कर पार्टी प्रत्याशी सरदारसिंह चौहान की परेशानी बढ़ा दी है। यहां भी अब चौहान के सामने भाजपा प्रत्याशी को हराने से ज्यादा बड़ी चुनौती जैन से अधिक वोट प्राप्त करने की रहेगी। हालांकि ये अभी फाइनल स्थिति नहीं है। 14 नवंबर को नाम वापसी के बाद साफ तस्वीर सामने आएगी।

Leave a reply