चातुर्मास निष्ठपन साथ मंगल विहार विदक्षा श्री माताजी
उज्जैन। मंगल विहार परम पूज्य आचार्य श्री १०८ विराग सागर जी महाराज की शिष्या वन्दनीय आर्यिका १०५ विदक्षाश्री माता जी का पावन मंगल वर्षावोग भगवान महावीर की तपोभूमि उज्जैन में सम्पन्न हुआ एवं आज 10-11-2018 को माताजी का विहार शांतिनाथ जैन मंदिर बोर्डिंग से इंदौर की और होगा10/11/2018 (शनिवार)कार्यक्रम दोपहर 3 बजे विहार तपोभूमि की ओर 11-11-2018आहारचर्या श्री सिद्ध क्षेत्र महावीर तपोभूमि उज्जैन।
उल्लेखनीय है कि दिगंबर जैन समाज का सन 2018 का चतुर्मास दीपावली अमावस्या पर समाप्त हो गया उसी क्रम में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में विदक्षा श्री माताजी का चतुर्मास निष्ठा पन के साथ ही मंगल विहार का कार्यक्रम भी शीघ्र ही सुनिश्चित हो गया और माताजी ने संपूर्ण समाज को आशीर्वाद देते हुए जिन भी लोगों ने 4 माह तक चतुर्मास कलश स्थापना की थी उन सभी लोगों को मंगल कलश प्रदान करते हुए चतुर्मास का का समापन करते हुए इंदौर की ओर मंगल विहार का कार्यक्रम भी सुनिश्चित किया इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध समाज के सचिव सचिन कासलीवाल इंदरचंद जैन महेंद्र लुहाडिया ललित जैन करते हुए चातुर्मास कलश स्थापित करने वाले सौभाग्यशाली प्रमोद कुमार विवेक, अशोककुमार जैन, दिलीप कुमार शोभा विनायका, इंदरमल जैन, प्रफुल्लता जैन, आरके जैन सेठीनगर, अंतिम प्रतिभा विनायका, नरेंद्र बिलाला, सुशीला देवी संजय कासलीवाल अनुराग जैन, अनूप मैडम, बेबी पाटोदी, प्रवीण पाटोदी, महावीर बड़जात्या, नीलम पंड्या, अमित जैन व वीणा जैन, एसके जैन आदि लोगों को प्राप्त हुए थे। कलश चतुर्मास के चार महीनों तक मंदिर में रखे, जहां पर मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से इनकी नियमित पूजा हुई। सभी सौभाग्यशाली व्यक्तियों को यह कलश सौंप दिए।