सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा गीत के रचियता की 141वीं जयंती मनाई
उज्जैन। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा गीत के रचियता डॉ. अल्लामा इकबाल की 141वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर इस साल का डॉ. अल्लामा इकबाल अवार्ड से शिक्षाविद् अंबेडकर नगर यूपी के पीएचडी उर्दू स्कॉलर और नया नजरिया के सबएडिटर इरफान उल्ला खान को प्रदान किया गया।
सर सय्यद अहमद वेलफेयर सोसायटी के सचिव चेतन ठक्कर एवं उपसंयोजक हाजी बहादुर हुसैन ने बताया कि अमरपुरा स्थित नौशाबा हादी हाल में डॉ. इकबाल की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि जिला हज कमेटी अध्यक्ष हाजी नईम खान, समाजसेवी नासिर एहमद, विशेष अतिथि के तौर पर गॉडगिफ्ट स्कूल के डायरेक्टर हाजी फहीम सिकंदर एवं गंगाधर महा मौजूद थे। अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी नासिर खान ने डॉ. इकबाल को महान चिंतक एवं विचारक बताते हुए कहा कि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उसमानी के अनुसार इस मौके पर पार्षद मुजफ्फर हुसैन, सरदार रिंकू सिंह, डॉ. नजर मेहमूद, सय्यद उबेद अली, डॉ. कलाम युवा मंच के अध्यक्ष समीर खान, अनुदीप गंगवार, फारूक खान, इब्राहीम खान, आबिद खान, संजय जोगी, फय्याज खान, वसीम चौधरी, शाकिर शेख, प्रो. सादिक मंसूरी, मो. यूनुस आदि मौजूद रहे। संचालन हाजी इकबाल हुसैन ने किया एवं आभार सचिव पंकज जायसवाल ने माना।