top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन हेतु सामान्य और पुलिस प्रेक्षकों का आगमन हुआ, निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों आदि के लिये आमजन कर सकते हैं सम्पर्क

निर्वाचन हेतु सामान्य और पुलिस प्रेक्षकों का आगमन हुआ, निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों आदि के लिये आमजन कर सकते हैं सम्पर्क


 

उज्जैन । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिये नामांकित सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षकों का उज्जैन जिले में आगमन हो चुका है। आमजन निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों आदि के लिये प्रेक्षकगणों से सम्पर्क कर सकते हैं। विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद की सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्रीमती प्रीति शुक्ला (7587533524) हैं तथा नागदा में बिड़ला मन्दिर रोड स्थित सर्किट हाऊस एवं उज्जैन के सर्किट हाऊस के कक्ष क्रमांक-5 में ठहरी हैं। इनके लाइजनिंग अधिकारी कार्यपालन यंत्री श्री एसएन पंवार (9754776661) हैं।

विधानसभा क्षेत्र महिदपुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री सुशील कुमार मौर्य (7587533530) हैं तथा घोंसला रोड महिदपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस एवं उज्जैन के सर्किट हाऊस के कक्ष क्रमांक-7 में ठहरे हैं। इनके लाइजनिंग अधिकारी संयुक्त संचालक श्री नरेन्द्र कुमार बामनिया (8770501824) हैं।

विधानसभा क्षेत्र तराना के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री शिशिर कुमार सिन्हा (7587533531) हैं तथा तराना के माकड़ोन रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस और उज्जैन के सर्किट हाऊस के कक्ष क्रमांक-3 में ठहरे हैं। इनके लाइजनिंग अधिकारी उप संचालक श्री हरिवल्लभ त्रिवेदी (9406618163) हैं।

विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री दिलीप गावड़े (7587533537) हैं तथा उज्जैन के सर्किट हाऊस के शिप्रा कक्ष में ठहरे हैं। इनके लाइजनिंग अधिकारी उपयंत्री श्री प्रमोद कुमार जोशी (9425379498) हैं।

विधानसभा क्षेत्र उज्जैन उत्तर की सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्रीमती सीमा व्यास (7587533541) हैं तथा उज्जैन के सर्किट हाऊस के गंभीर कक्ष में ठहरी हैं। इनके लाइजनिंग अधिकारी खनिज अधिकारी श्री महेन्द्र पटेल (9425328015) हैं।

विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण की सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्रीमती नीलम मीणा (7587533546) हैं तथा उज्जैन के जन्तर-मन्तर के सामने पीएचई के सजल रेस्ट हाऊस के कक्ष क्रमांक-2 में ठहरी हैं। इनके लाइजनिंग अधिकारी सहायक यंत्री श्री बालकृष्ण चौरे (9424019155) हैं।

विधानसभा क्षेत्र बड़नगर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री सुन्दरलाल शील (7587533547) हैं तथा स्टेशन रोड बड़नगर के रेस्ट हाऊस और उज्जैन के सर्किट हाऊस के कक्ष क्रमांक-4 में ठहरे हैं। इनके लाइजनिंग अधिकारी सहायक संचालक श्री राजीव गुप्ता (9425369790) हैं।

पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्रीमती एस राजेश्वरी (8989594783) हैं तथा देवास रोड स्थित पुलिस आफिसर्स मेस के कक्ष क्रमांक-3 में ठहरी हैं। इनके लाइजनिंग अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द सोनी (7587623500) हैं।

 

Leave a reply