'रूट्स ऑफ डेमोक्रेसी' के अन्तर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आज, संभागायुक्त श्री ओझा शामिल होंगे
उज्जैन । शनिवार 10 नवम्बर को स्वीप प्लान के अन्तर्गत 'उजियारा लोकतंत्र का' के अन्तर्गत संभाग स्तर पर 'रूट्स ऑफ डेमोक्रेसी' कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा पौधारोपण करेंगे। पौधारोपण कार्यक्रम शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के स्मृति वन में सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। इसमें सभी संभागीय अधिकारी अपने कार्यालय के स्टाफ के साथ मौजूद रहेंगे।