top header advertisement
Home - उज्जैन << आबकारी विभाग द्वारा 205 पाव अवैध मदिरा जप्त

आबकारी विभाग द्वारा 205 पाव अवैध मदिरा जप्त


उज्जैन । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह और सहायक आबकारी आयुक्त श्री हर्षवर्धन राय के निर्देशन में अवैध मदिरा धारण, परिवहन चोर्यनयन और विक्रय के विरूद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में गत दिवस पीलिया खाल नाला नीमनवासा से 95 पाव देशी मसाला मदिरा एवं ग्राम छायन निवासी रवि पिता निर्भयसिंह मालवीय और करोहन निवासी विक्रम पिता मांगीलाल से 110 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। मदिरा को जप्त कर मप्र आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-34 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

इसी प्रकार होटल और ढाबों की सघन तलाशी अभियान में होटल हवेली में 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। तलाशी अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक श्री रमेश सिसौदिया, श्री राजेन्द्रकिशोर शुक्ला तथा आबकारी मुख्य आरक्षक श्री केके तिवारी, आरक्षक श्री कुन्दन सोनी, श्री जगदीश रेशमिया, श्री बंशीलाल गेहलोत, श्री राजनारायण परमार एवं अन्य सैनिकों का सहयोग रहा। उक्त जानकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी श्री आरएच पचौरी द्वारा दी गई।

 

Leave a reply