8 नवंबर को 00 नामांकन पत्र जमा हुए, जिले में अभी तक कुल 00 नामांकन पत्र दाखिल
उज्जैन । उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा ने जानकारी दी है कि विधानसभा निर्वाचन में गुरूवार 8 नवम्बर को नाम निर्देशन के छठे दिन जिले में अभी तक कुल 00 नामांकन-पत्र दाखिल हुए हैं। गुरूवार 8 नवंबर को 00 नामांकन-पत्र जमा हुए हैं। गुरूवार 8 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में श्री दयाराम धाकड़ पिता गंगाराम धाकड़ ने 2 नामांकन-पत्र दाखिल किये हैं। इसमें 1 नामांकन निर्दलीय तथा 1 नामांकन भाजपा से दाखिल किया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में श्री बहादुरसिंह चौहान पिता पूरसिंह चौहान ने भाजपा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में श्री अरूण शिन्दे पिता कैलाशचन्द्र शिन्दे ने भाजपा तथा श्री शंकरलाल अहिरवार पिता मांगीलाल ने भाजपा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में श्री विनोद पिता आनन्द ने आम आदमी पार्टी तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में श्री शैलेन्द्रसिंह पिता भीमसिंह रूपावत ने आम आदमी पार्टी से नामांकन-पत्र दाखिल किये हैं। इस प्रकार जिले में नामांकन दिनांक से 6 नवंबर तक कुल 16 अभ्यर्थियो ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किये है। अभी तक तराना विधानसभा में 1, घटिटया में 3, उज्जैन उत्तर में 3, उज्जैन दक्षिण में 3, बड़नगर विधानसभा में 3, नागदा-खाचरौद में 2 तथा महिदपुर में 1 नामांकन-पत्र अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गये।