जागरूकता समूह को श्रेष्ठ बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का पुरस्कार दिया जायेगा
उज्जैन। विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लैवल अवेयरनेस ग्रुप को 51 लाख रूपये के नगद पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। मप्र विधानसभा निर्वाचन में प्रत्येक जिले में टॉप-10 वोटर टर्नआऊट वाले मतदान केन्द्रों के जागरूकता समूह को श्रेष्ठ बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का पुरस्कार दिया जायेगा। श्रेष्ठ समूह पुरस्कार विजेता को 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार, सम्मान-पत्र एवं शील्ड प्रदान की जायेगी। श्रेष्ठ पुरस्कार सम्बन्धित बीएलओ द्वारा ग्रहण किया जायेगा। बीएलओ द्वारा पुरस्कार राशि का वितरण समूह के सदस्यों के मध्य किया जायेगा।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य किया जायेगा, उन्हें शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके लिये सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से अगले माह की 15 तारीख तक प्रस्ताव बुलाये गये हैं। प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर बीएलओ एवं अधिकारी-कर्मचारियों को 25 जनवरी 2019 को आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।