आज नामांकन-पत्र दाखिल करने का अन्तिम दिन, नाम वापसी की अन्तिम तिथि 14 नवम्बर
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नामांकन-पत्र दाखिल करने का अन्तिम दिन शुक्रवार 9 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे तक है। नामांकन-पत्रों की जांच (संवीक्षा) सोमवार 12 नवम्बर को होगी। अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लेने की अन्तिम तिथि बुधवार 14 नवम्बर निर्धारित है। मतदान 28 नवम्बर को होगा और अगले माह मंगलवार 11 दिसम्बर को मतगणना होगी। उल्लेखनीय है कि उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन-पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के ऊपर अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के कक्ष के पास दाखिल किये जा रहे हैं। नामांकन-पत्र रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती वर्षा भूरिया प्राप्त कर रही हैं। इसी तरह उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नामांकन-पत्र कमिश्नर कार्यालय के ठीक नीचे प्राप्त किये जा रहे हैं। नामांकन-पत्र रिटर्निंग ऑफिसर श्री अनिल बनवारिया प्राप्त कर रहे हैं। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के नामांकन-पत्र जिला पंचायत के सभाकक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर श्री संदीप जीआर प्राप्त कर रहे हैं। शेष विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन-पत्र सम्बन्धित राजस्व अनुभाग मुख्यालयों पर सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर प्राप्त कर रहे हैं।