2545वे निर्वाण उत्सव पर भगवान महावीर को चढ़े लाडू
उज्जैन। दीपावली बुधवार को 7 नवम्बर 2018 प्रातः 5 बजे से जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर ष्भगवान महावीर स्वामी का 2545 वां निर्वाण दिवस भगवान महावीर स्वामी की तपोभूमि उज्जैन में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी प्रातः काल की निर्वाण बेला में भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण लाडू चढ़ाऐ। सभी प्रभु भक्तों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया।
समाज सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार मांगलिक कार्यक्रम में प्रातः 5 बजे भगवान महावीर स्वामी के श्री चरणों का चरणाभिषेक। प्रातः 5.30 बजे नित्य नियम की पूजा प्रारम्भ। प्रातः 6 बजे निर्वाण कांड शुरू। प्रातः 6.10 बजे निर्वाण लाडू समर्पण। प्रातः 6.20 बजे महा आरती, प्रातः 6.30 बजे कार्यक्रम समाप्त। कार्यक्रम में विशेष रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक जैन चाय वाला, उपाध्यक्ष पवन सुनील जैन ट्रांसपोर्ट वाला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र लुहाडिया, विकास सेठी, हेमंत गंगवार, पुष्प राज जैन, सुधीर चांदवड, फूलचंद छाबड़ा, कमल मोदी, दिनेश जैन, संजय जैन, धीरेंद्र सेठी आदि संपूर्ण ट्रस्ट प्रज्ञा कला मंच व प्रज्ञा पुष्पा मंच ने किया। सर्वप्रथम अभिषेक शांति धारा के उपरांत महावीर भगवान की विशेष पूजा अर्चना करते हुए निर्वाण कांड पढ़ा गया। तत्पश्चात श्री 1008 महावीर भगवान की शांतिधारा करने का सोभाग्य कमल यतीन्द्र मोदी एवं श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान की शांतिधारा करने का सोभाग्य फूलचंद छाबड़ा श्री 1008 महावीर भगवान के निर्वाण दिवस पर श्रीजी को निर्वाण लाड़ चढ़ाने का सोभाग्य अशोक जैन चाय वाले को प्राप्त हुआ।
महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष में संपूर्ण दिगंबर जैन मंदिरों में दीपावली के पावन अवसर अमावस्या को निर्वाण लाडू महोत्सव के रूप में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनाया जाएगा।
दिगंबर जैन समाज के चतुर्मास उपरांत कलश निष्ठा पन का कार्य होगा
उज्जैन। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग उज्जैन में इस वर्ष के चातुर्मास के लिये 105 विदक्षाश्री माताजी विराजमान है माताजी द्वारा भव्य चातुर्मास कलश निष्ठा पन का कार्यक्रम किया जाएगा निष्ठा पन गुरुवार 8 नवंबर सुबह 8रू00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें संपूर्ण समाज को विशेष आशीर्वाद देते हुए जिन भी लोगों ने चतुर्मास के दौरान कलश स्थापित किए थे उन सभी लोगों को माता जी के हाथों से मंगल कलश प्रदान किए जाएंगे वह सब लोग अपने घर पर इन कलश को स्थापना कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी समाज के सचिव सचिन कासलीवाल ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर माताजी सबको आशिर्वाद प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में आने का मंदिर कमेटी के अध्यक्ष इंद्र चंद जैन महेंद्र लुहाडिया ललित जैन आदि ने आने का अनुरोध किया है।