गज लक्ष्मी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, दुग्धाभिषेक कर किया अभिषेक
उज्जैन @ विख्यात गज लक्ष्मी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी पुरानी धार्मिक मान्यताओं के चलते यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आकर हर साल की तरह पूजा-पाठ करते हे .दरअसल,दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन की परंपरा है. लिहाजा, बुधवार सुबह से ही यहां माता गजलक्ष्मी के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों का तांता लग रहा| महाअष्टमी के मौके पर माता गजलक्ष्मी का सैंकड़ों क्विंटल दूध से अभिषेक किया गया। दीपावली के पर्व की शुरुवात बाबा महाकालकी भस्मारती से हुई है | ईसके बाद उज्जैन के गज लक्ष्मी मंदिर में दुग्धाभिषेक किया गया | मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी जी की पूजन से दरिद्रता का नाश होता है. इसलिए, इस दिन लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व होता है | नई पैठ में माता गजलक्ष्मी का प्राचीन और अद्वितीय मंदिर है, जिसमें माता लक्ष्मी हाथी पर विराजमान हैं| माता गज लक्ष्मी को सम्राट विक्रमादित्य की राज्य लक्ष्मी भी माना जाता है | इसी के चलते श्रद्धालुओं में माता गजलक्ष्मी के मंदिर में अगाध श्रद्धा है| माता गजलक्ष्मी का दुग्धाभिषेक किया गया जिसके बाद माता की आरती की गयी इस दोरान बढ़ी संख्या में श्रद्धालु माता की आरधना करने पहुंचे थे नई पैठ स्थित यहाँ मंदिर अति प्राचीन हे और एरावत हाथी पर विराजित विश्व की एक मात्र प्रतिमा यहाँ स्थापित हे माता के दर्शन से धन धन्य की प्राप्ति होती हे वही आज घर घर में म लक्ष्मी का पूजन किया जाएगा | वही कल सुहाग पडवा पर सुहागिनों को गजलक्ष्मी माता का आशीर्वाद के रूप में कंकू बाटा जाएगा।