top header advertisement
Home - उज्जैन << लगभग 6 हजार रूपये की विदेशी मदिरा बरामद

लगभग 6 हजार रूपये की विदेशी मदिरा बरामद


 

    उज्जैन। जिले में विधानसभा निर्वाचन होने के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में एफएसटी टीम क्रमांक-1 एवं एसएसटी टीम क्रमांक-2 द्वारा 2 नवम्बर की शाम को ग्राम बलाईखेड़ा में टीम प्रभारी श्री केसी रत्नावत एवं सहयोगी टीम के द्वारा लगभग 6 हजार रूपये की विदेशी मदिरा बरामद की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर की रिटर्निंग आफिसर श्रीमती शैली कनाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीम के द्वारा 2 राहगीरों के झोले में संदिग्ध सामग्री की जांच करने पर उनके पास से झोले में किंगफिशर की 12 बोतल विदेशी मदिरा, व्हीस्की के 5 पाव 8पीएम के तथा 20 पाव लीजेंट विदेशी मदिरा व्हीस्की जप्त की। इन दोनों व्यक्तियों से टीम के द्वारा वैध दस्तावेज मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं करने के कारण प्रथम दृष्ट्या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है।

 

Leave a reply