top header advertisement
Home - उज्जैन << शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष जलाए दीप, आज भी मनेगा दीपोत्सव

शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष जलाए दीप, आज भी मनेगा दीपोत्सव


उज्जैन। एक दीपक उनका भी रखना अबके पूजा की थाली में जिनका जीवन बीत गया है, सीमा की रखवाली में। उक्त भावनाओं को चरितार्थ करते हुए शहीद पार्क प्रांगण में शहरवासियों ने पहुंचकर दीपोत्सव शहीद प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मनाया। 

संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार शहीद पार्क प्रांगण में अमर जवानों, क्रांतिकारियों की स्मृति में स्थानीय व्यापारियों एवं अग्रवाल जेसीस के साथ शहरवासियों ने पहुंचकर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, नंदकिशोर बैरागी, हुकुमचंद बल्दिया, संस्कार बैरागी, संजय सोनी, दीपक जैन, हितेश काले, रमेशसिंह सिसौदिया, मयूर अग्रवाल, गौरव बाफना, तनिष्क नागर, शैली पांचाल, गार्गी परमार, श्रीनाथ चौधरी आदि मौजूद रहे। राजेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहीद पार्क पर शहीदों की याद में धनतेरस से दीपावली तक तीन दिनों तक दीपोत्सव मनाया जा रहा है। आज दीपावली पर भी शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें याद किया जाएगा। 

Leave a reply