सेवा भारती के उद्देश्य परिवारों तक पहुंचाने के लिए बनाई काजू कतली
विक्रय से प्राप्त लाभ से करेंगे सेवा प्रकल्पों का विकास
उज्जैन। सेवा परमो धर्मः को अपना ध्येय वाक्य मानकर सेवा भारती समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। इसी तारतम्य में सेवा भारती द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर काजू कतली का निर्माण कर विक्रय किया गया। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य सेवा भारती के कार्याें व उद्देश्यों की जानकारी अधिकतम परिवारों तक पहुंचाना व विक्रय से प्राप्त लाभ से सेवा प्रकल्पों का विकास करना है।
संस्था अध्यक्ष रवि सोलंकी ने बताया की संस्था द्वारा इस वर्ष यह पहला प्रयास किया गया जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला और बड़ी मात्रा में बुकिंग प्राप्त हुई। मिठाई के निर्माण में शुद्दता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया। इस पर जो वरक लगाया गया वह भी जैन मंदिर दादावाडी, नई दिल्ली समर्थित प्रतिष्ठान का लगाया गया। निर्मित काजू कतली का वितरण सेवा भारती के कन्या छात्रावास से किया गया।