top header advertisement
Home - उज्जैन << समर्पित मेडिकल एजेंसी का आज शुभारम्भ, शहीद जवान की माँ के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ

समर्पित मेडिकल एजेंसी का आज शुभारम्भ, शहीद जवान की माँ के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ


ujjain @  देश की सीमा पर तेनात होकर देश के लोगो की सुरक्षा करने वाले आर्मी के जवानो के लिए समर्पित मेडिकल एजेंसी का आज शुभारम्भ दवा बाजार में हुआ जहा शहीद जवान की माँ के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया । देश की सीमा पर तेनात होकर देश की सुरक्षा में अपना बलिदान देने वाले सेनिको के प्रति देश वासियों में भी काफी लगाव हे जिसका एक उदहारण आज देखनो को उस समय मिला जब देश के सेनिको को समर्पित मेडिकल एजेंसी का शुभारम्भ किया गया दरसल दवा बाजार में आज आर्मी मेडिकल एजेंसी का शुभारम्भ हुआ जिसका शुभारम्भ भी शहीद की माँ के द्वारा फीता काटकर किया गया इस दोरान संचालक मनीष गुप्ता ने बताया की २०१२ में वे अमरनाथ यात्रा पर गए थे जहा यात्रा के दोरान हमलावरों ने यात्रियों पर हमला कर टेंटो में आग लगा दी थी जहा यात्रियों को सुरक्षित आर्मी द्वारा बचाकर भेजा गया था इसी घटना के बाद आर्मी के जवानो के लिए कुछ करने की सोच और जज्बे के चलते आज एजेंसी का शुभारम्भ पांच साल की मेहनत के बाद हुआ इस संस्थान का आधा हिस्सा आर्मी के जवानो के लिए आर्मी को भेजा जाएगा ताकि देश के सेनिको के लिए कुछ किया जा सके।

Leave a reply