दिगंबर और श्वेतांबर जैन मंदिरों में कल मनेगा मोक्ष कल्याणक
Ujjain @ भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर जैन मंदिरों में निर्वाण लाडू चढ़ाए जाएंगे। दिगंबर जैन मंदिरों में दीपावली को सुबह कार्यक्रम होगा व श्वेतांबर जैन मंदिरों में ८ नवंबर पड़वा के दिन प्रभु को लाडू अर्पित होगा।मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
नमकमंडी स्थित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर का जीर्णोद्धार पूर्ण हुआ है। यहां ७ नवंबर सुबह ७.१५ बजे निर्वाण लाडू चढ़ेगा व ९ बजे तीनों शिखर पर ध्वजारोहण होगा। ट्रस्ट के अनिल गंगवाल के अनुसार जयसिंहपुरा स्थित नेमीनाथ मंदिर पर ये सभी कार्यक्रम होंगे। नूतन जीर्णोधारित नमकमंडी मंदिर पर विद्युत सज्जा की गई है। खाराकुआं सिद्धचक्राराधन केशरियानाथ तीर्थ पर ८ को सुबह ६ बजे साध्वी पूर्णयशा श्रीजी की निश्रा में निर्वाण लाडू चढ़ेगा व आरती होगी।
तपोभूमि - दीपावली पर 7 नवम्बर सुबह 5 बजे से जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2545वां निर्वाण दिवस पर तपोभूमि में निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। सुबह 5 बजे भगवान महावीर स्वामी का चरणाभिषेक, 5.30 बजे नित्य नियम की पूजा, 6 बजे निर्वाण कांड, 6.10 बजे निर्वाण लाडू समर्पण, 6.20 बजे महाआरती।