5 नवंबर को 7 नामांकन पत्र जमा हुए, जिले में अभी तक कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल
उज्जैन । उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा ने जानकारी दी है कि विधानसभा निर्वाचन में सोमवार 5 नवम्बर को नाम निर्देशन के चौथे दिन जिले में अभी तक कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल हुए है। सोमवार 5 नवंबर को 7 नामांकन पत्र जमा हुए है। सोमवार 5 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 214 में श्री महेश परमार पिता श्री मांगीलाल परमार ने इंडियन नेशनल काँग्रेस, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 215 घटिटया में श्री चंपालाल परमार पिता नागू जी ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 216 उज्जैन उत्तर में श्री पारसचंद्र जैन पिता श्री समरथमल जैन ने भारतीय जनता पार्टी एवं श्री रवि राय पिता श्री रमेश राय इंडियन नेशनल काँग्रेस, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 217 उज्जैन दक्षिण में श्री पंकज मंडलोई पिता श्री मांगीलाल मंडलोई ने शिवसेना तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 218 बड़नगर में श्री होशियार सिंह पिता निर्भय सिंह भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस एवं श्री गणेश पिता मांगीलाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है। इस प्रकार जिले में नामांकन दिनांक से 5 नवंबर तक कुल 9 अभ्यर्थियो ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है। अभी तक तराना विधानसभा में 1, घटिटया में 1, उज्जैन उत्तर में 2, उज्जैन दक्षिण में 2, एवं बड़नगर विधानसभा में 3 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गये।