वसीम को ‘आयरन मेन’ का खि़ताब, मतदान, स्वच्छ्ता, बेटी बचाओ का संदेश दिया शरीर साधकों ने
उज्जैन। महानंदा नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के जगमगाते दूधिया रोशनी से नहाये मंच से शरीर साधको ने माँस पेशियों की चमकदार फुलझड़िया छोड़ी तो खेलप्रेमी दर्शकों ने तालियों से जमकर बम फोड़े। स्व. सुरेंद्रसिंह कुशवाह स्मृति 28वीं सीनियर, 20वीं दिव्यांग्य, प्रथम मेंस फिजिक जिला स्तरीय ‘आयरन मेन’ ट्रॉफी में 89 शरीर साधना के पुजारियों ने दीपावली के पूर्व व्यायाम से जोड़ने के अदभुत प्रयास में माँस पेशियों का अन्नकूट किया।
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में उज्जैन डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग के मार्गदर्शन में आयरन जिम एवं स्वस्थ संसार जिम द्वारा आयरन मेन ट्रॉफी का आयोजन किया गया। शक्ति के प्रदाता बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप दीपन कर प्रादेशिक अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, श्रीरामसिंह कुशवाह, मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक प्रवीण वर्मा, मुजफ्फर हुसैन, पं. प्रशांत गुरु ने स्पर्धा का शुभारंभ किया। शरीर साधको ने संगीत की धुन पर मतदान करो-मतदान करो, स्वच्छ्ता अभियान एवं बेटी बचाओ के सन्देश से भरपूर तालियां बटोरी। बॉडी बिल्डर वसीम खान ने राष्ट्र भक्ति गीतों पर प्रदर्शन कर, शानदार माँस पेशियों के बल पर स्वर्गीय भूरेलाल फिरोजिया स्मृति आयरन मेन ट्रॉफी, 11 हजार केश प्राईज पर कब्ज़ा जमाया। बेस्ट पोज़र के अधिकारी प्रारब्ध जैन रहे। बेस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी का टाईटल राहुल साहनी के खाते में दर्ज हुआ। मेन्स फिजिक स्पर्धा के चैम्पियन अनिमेष अंगत रहे। अखिलेश ठाकुर, नकुल ढोबले, इस्माइल, अभिषेक ठाकुर क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम स्थान पर रहे। स्पर्धा के निर्णायक इंजीनियर गजेंद्र मेहता, भूपेंद्र बैस, सुरेंद्र मालवीय, अमित कनोजिया, नरेंद्र मालवीय, देवेंद्र सिंह कुशवाह थे। स्कोरर राजेश भारती, अनिल चावंड थे। सूत्र संयोजन शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने किया। मार्शल संतोष विश्वकर्मा, ऋषभ यादव, नीतेश वारसे थे। पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि एडिशनल एसपी अभिरंजन, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के संयुक्त सचिव अतीन तिवारी इंदौर, पं. प्रदीप गुरु, निर्मल जोशी, अंशुल भटनागर, सरबजोत सिंह, सुभाष जैन, महेश बाबा, इंजी सरफराज कुरैशी, नईम खान, गोपाल यादव ने किया। स्पर्धा का आकर्षण एशियाई विमेंस फिजिक स्पर्धा की कांस्य पदक विजेता उज्जैन की बेटी अदिति ललित बम थी। इस अवसर पर पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंन्द्र सिंह कुशवाह, संदीप सिंह कुशवाह को खेल मित्र अलंकरण से सम्मानित किया गया।
यह रहे परिणाम
स्पर्धा के विभिन्न वजन विभाग के परिणामों में 55 किलो में सिकंदर खान (प्रथम), कुणाल गोसर (द्वितीय), आदित्य जामगड़े (तृतीय), 60किलो में फैजान खान (प्रथम), राम पंवार (द्वितीय), जावेद खान (तृतीय) रहे। 65 किलो में आकिब (प्रथम), करण सिंह (द्वितीय), आदर्श राठौर (तृतीय), 70 किलो में रवि चौहान (प्रथम), प्रतिक यादव (द्वितीय), शोएब (तृतीय), 75 किलो में राहुल साहनी (प्रथम), हिमांशु शिंदे (द्वितीय), मजहर खान (तृतीय), 80 किलो में प्रारब्ध जैन (प्रथम), राहुल मालवीय (द्वितीय), हितेश शिंदे (तृतीय), 85 किलो में वासिम खान (प्रथम), अविनाश चौहान (द्वितीय), सय्यद मतीन (तृतीय), 90 किलो में आमीर (प्रथम), विकास पटेल (द्वितीय), कुलदीप सांगते (तृतीय) रहे।