top header advertisement
Home - उज्जैन << विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण के लिये 3 प्रेक्षक अधिकृत

विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण के लिये 3 प्रेक्षक अधिकृत


 

    उज्जैन । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण के लिये 3 प्रेक्षक अधिकृत किये हैं। तीनों प्रेक्षक उज्जैन में सजल रेस्ट हाऊस में निवास करेंगे। विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण के रिटर्निंग आफिसर श्री अनिल बनवारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्रीमती नीलम मीणा है। इनका मोबाइल नम्बर 08017004500 रहेगा। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री बालकृष्ण चौरे रहेंगे और इनका मोबाइल नम्बर 9340513723 रहेगा। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक आईआरएलएस श्री संदीप माहेश्वरी रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 09794835115 रहेगा। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री दीपक परिहार होंगे और इनका मोबाइल नम्बर 9425116141 रहेगा। इसी प्रकार पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्रीमती एस राजेश्वरी रहेंगी। इनके लाइजनिंग अधिकारी डीएसपी श्री आनन्द सोनी होंगे। विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण में निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत या अन्य जानकारी की सूचना देना हो तो राजनैतिक दल के पदाधिकारी या अन्य व्यक्ति उक्त प्रेक्षकों से इनके कैम्प सजल रेस्ट हाऊस और उक्त मोबाइल नम्बर पर चर्चा कर सकते हैं।

 

Leave a reply