राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर धनवन्तरी पूजन किया गया
उज्जैन । सोमवार को धनतेरस और राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के तीसरे वर्ष पर शासकीय धनवन्तरी आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय में प्रात: 9.30 बजे भगवान धनवन्तरी का पूजन किया गया। यह पूजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया द्वारा किया गया। इसके पूर्व प्रात: 7.30 बजे से धनवन्तरी टेकरी मंगलनाथ रोड़ पर भी धनवन्तरी का पूजन किया गया।
महाविद्यालय में पूजन के दौरान अधीक्षक डॉ. ओ.पी शर्मा, डॉ. नपेन्द्र मिश्रा, डॉ. ओ.पी व्यास, अन्य चिकित्सक एवं महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद था। डॉ. जितेन्द्र जैन ने इस अवसर पर धनवन्तरी और आयुर्वेद चिकित्सा सिद्धांत का महत्व बताया। कार्यक्रम के पश्चात चिकित्सालय में औषधी वितरण किया गया तथा नि:शुल्क रक्त शर्करा और सीबीसी का परीक्षण किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. ओ.पी व्यास द्वारा किया गया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी द्वारा दी गई।