निर्वाचन आयोग ने भेजे व्यय प्रेक्षक
ujjain @ भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकित व्यय प्रेक्षकों को नियुक्त किया है। उज्जैन की सात विधासभाओं के लिए 4 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए हैं। उन्होंने आम नागरिकों सहित राजनीतिक दलों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की कठिनाई आए तो वे उन्हें मोबाइल पर कॉल कर सकते हैं या व्यक्तिगत रूप से उनसे मिल सकते हैं। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक संदीप माहेश्वरी हैं। इनका मोबाइल नंबर 7587533548 हैं। इन्हें जंतर-मंतर के सामने पीएचई विश्राम गृह 'सजल' में ठहराया गया है। विधानसभा क्षेत्र उज्जैन उत्तर एवं बड़नर के प्रेक्षक रमेश कुमार द्विवेदी हैं। इनका मोबाइल नंबर 7587533552 हैं। इन्हें भी 'सजल' में ठहराया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र घट्टिया एवं तराना के प्रेक्षक रूद्रप्रताप सिंह हैं। इनका मोबाइल नंबर 7587533554 हैं। इन्हें विक्रम विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में ठहराया गया है। विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद एवं महिदपुर के प्रेक्षक बृजलाल मीणा हैं। इनका मोबाइल नंबर 8989845168 हैं। इन्हें विक्रम विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में ठहराया है।