top header advertisement
Home - उज्जैन << वोट के लिये समय निकाले और मतदान करने की अपनी जिम्मेदारी निभायें, संभागायुक्त श्री ओझा ने दिलाई शपथ

वोट के लिये समय निकाले और मतदान करने की अपनी जिम्मेदारी निभायें, संभागायुक्त श्री ओझा ने दिलाई शपथ


 

उज्जैन । मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिये जगह-जगह रैली, कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। शहर के विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और मतदान करने के लिये मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने की समझाईश दी जा रही है। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने रविवार को प्रात: जागरूकता रैली के समापन अवसर पर शहीद पार्क पर मतदाताओं को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वोट के लिये मतदाता अपना समय निकालें और मतदान करने की अपनी जिम्मेदारी निभायें।

संभागायुक्त ने इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओं से कहा कि 28 नवम्बर को मतदान है। मतदान का समय प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक है। अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके लिये उन्होंने सबसे अनुरोध किया कि मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान करें और अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करें, ताकि सबको मतदान करने की प्रेरणा मिल सके और हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सके। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिये उज्जैन जिले के आइकॉन श्री दिनेश दिग्गज ने भी मतदाताओं को अपने लोकतंत्र में सहभागिता बढ़ाने के लिये नैतिक मतदान को बढ़ावा देने में अपने विचार व्यक्त किये।

संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उपस्थितों को मतदान करने की शपथ दिलाई कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।"

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल श्री संदीप जीआर, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री संजय गोयल, स्वीप के श्री एसए सिद्धिकी आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply