आपका मतदान, लोकतंत्र की जान, आओ मनाए स्वच्छ दिवाली, स्वस्थ दिवाली, क्षिप्रा तट पर हुआ अनूठा आयोजन
कलेक्टर ने दिलाई मताधिकार करने की शपथ
उज्जैन। "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा बिना किसी भय अथवा प्रलोभन में आए अपने मताधिकार का स्वतंत्रता पूर्वक प्रयोग करेंगे।"
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज रविवार शाम को क्षिप्रा तट पर हुए अनूठेआयोजन में सभी को यह शपथ दिलाई। यह दीपावली एवं लोकतंत्र के उत्सव का मिलाजुला पर्व क्षिप्रा तट पर जगमगाते दीपकों के बीच सभी को आकर्षित कर गया। मतदाता जागरूकता का यह अद्वितीय आयोजन था।
नगर निगम उज्जैन द्वारा किए गए इस आयोजन में सीईओ ज़िला पंचायत श्री संदीप जी आर, आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल, सीईओ प्राधिकरण श्री अभिषेक दुबे, वनमंडलाधिकारी श्री पी ए मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मलखंब का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिसकी उपस्थित सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में यह भी शपथ ली गई क्या आगामी कार्तिक पूर्णिमा को सभी क्षिप्रा को प्रदूषण से बचाने के लिए शिप्रा में दीपदान करने के स्थान पर छोटे-छोटे कुंडों में दीपदान करेंगे। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर आज छोटे-छोटे कुंडनुमा पात्र बनाए गए थे, जिनमें सभी ने दीपदान किया।