अभा हिंदू महासभा ने उज्जैन दक्षिण से चौहान को बनाया प्रत्याशी
उज्जैन। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा प्रदेशभर के सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर चुनाव लड़ाये जा रहे है। इसी कड़ी में उज्जैन दक्षिण विधानसभा से प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान को महासभा द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है।
महासभा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुगंधी के अनुसार भाजपा और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा को राम मंदिर केवल चुनाव में याद आता है और चुनाव जीतते ही पार्टी अपने वादे को भूल जाती है वहीं कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक के फेर में हिंदूओं की भावनाओं की कद्र नहीं करती। इसलिए अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा प्रदेशभर में अपने प्रत्याशी खड़े किये जा रहे हैं। उज्जैन दक्षिण से मनीषसिंह चौहान को महासभा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।