शुभ मुहूर्त में दीवाली की खरीदारी, बाजार भीड़ से पटे, ऑफर्स और उपहारों की बौछारें
Ujjain @ दीपावली को देखते हुए शहर के बाजार जगमगा उठे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजारों में कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। शहर के प्रमुख बाजार में खरीदारी का सिलसिला चल पड़ा है। साड़ी, कपड़े और ज्वैलरी में नया फैशन और डिजाइन लोगों का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बाजारों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग भी जमकर हो रही है। लिहाजा बीते साल की अपेक्षा इस बार बाजारों में खरीदारों की आमद कम होने का अनुमान व्यापारियों ने लगाया है। पुष्य नक्षत्र के साथ ही दीपोत्सव प्रारंभ हो गया है और धनतेरस ने रोशनी के पर्व का उल्लास नजर आने लगेगा। बाजारों में शहर में पर्व की तयारियां चल रहीं हैं तो बाजारों मेंदीपावली की रंगत नजर आने लगी है। रंग-रोगन के साथ सजावट के आयटम घरेलू उपयोग की सामग्री, आभूषण,कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की खरीदी और बुकिंग प्रारंभ हो गई है।