नागर ब्राह्मण समाज का दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह 24 एवं 25 दिसंबर को
उज्जैन। म.प्र. नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 24 एवं 25 दिसंबर को होगा। दो दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक समारोह एवं प्रतिभा सममान तथा पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
24 दिसंबर को समिति के संस्थापक नागर रत्न स्व. विष्णुप्रसाद नागर की स्मृति में समिति की सांस्कृतिक इकाई अभिरूचि विकास मंच द्वारा सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया जाएगा जिसके आयोजक दिलीप त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मेहता, अशोक व्यास भोपाल, राजेन्द्र नागर शाजापुर एवं दीपक शर्मा इंदौर होंगे। 25 दिसंर को 41वें प्रतिभा सम्मान, पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। पुरस्कार हेतु शहर के नर्सरी से कक्षा 8वीं तक तथा संपूर्ण मध्यप्रदेश के कक्षा 8वीं से स्नातकोत्तर कक्षाओं तक के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अपनी अंकसूची की फोटोकॉपी भेज सकेंगे। फोटोकॉपी के पृष्ठभाग पर नाम, माता-पिता का नाम, कक्षा, पता एवं मोबाईल नंबर अवश्य लिखें या पृथक से जानकारी संलग्न करें। समिति द्वारा वर्ष 2017 तक पांच बार पुरस्कृत छात्र-छात्राएं आशा विष्णु स्वर्ण पदक हेतु वर्षवार पुरस्कार की जानकारी सहित आवेदन प्रस्तुत करें। विविध विधाओं यथा क्रीड़ा, विज्ञान, कला आदि क्षेत्रों में राज्य-राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपने प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी भेजना होगी। समिति द्वारा अंकसूची, प्रमाण पत्र प्राप्त करने की अंतिम दिनांक 15 नवंबर 2018 है।
यहां दे सकते हैं अंकसूची, प्रमाण पत्र
1. अभिमन्यु त्रिवेदी (गड़बड़ नागर) सत्य सुख, 191, सेठीनगर, बैंक ऑफ इंडिया के पीछे, उज्जैन। मो. 9630111651
2. दिलीप त्रिवेदी 42, विवेकानंद कॉलोनी, उज्जैन। फोन नं. 07342555690
3. 3 किरणकांत मेहता 37, सुभाषनगर उज्जैन। मो. 9407125262
4. संतोष जोशी सहसचिव म.प्र. नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति. मो. 9425917541
5. हाटकेश्वर धाम नागर ब्राह्मण धर्मशाला हरसिध्दि द्वार 07342584599