” उज्जैन संभाग में 85 प्रतिशत मतदान का हमारा लक्ष्य” - संभागायुक्त श्री ओझा
”लोकतंत्र के यज्ञ में सभी मतदाता दें आहुति इस बार”
” लोकतंत्र का त्यौहार मनाया गया” , ” संभाग स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए”
उज्जैन । शनिवार को त्रिवेणी संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकतंत्र के प्रति जनमानस के हृदय में अलख जगाने के उद्देश्य से संभाग स्तर पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । नाटक, गीत और नृत्य के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश आमजन को दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त श्री एम बी ओझा, व्यय प्रेक्षक श्री रूद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नोडल अधिकारी स्वीप श्री संदीप जी आर, श्रीमती कीर्ति मिश्रा, श्री साबिर अहमद सिद्दीकी, श्री संजय गोयल, सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग के श्री सीएल पंथारी, अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी गण और काफी संख्या में आमजन मौजूद थे ।
यह कार्यक्रम स्वीप प्लान के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा तथा सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । इसमें उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों के बालक बालिकाओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईंं और लोगों को मतदान का महत्व और संदेश दिया गया । कार्यक्रम के पूर्व डीईओ संजय गोयल ने संभागायुक्त श्री ओझा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
संभागायुक्त श्री एम बी ओझा ने इस अवसर पर कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का महापर्व है । यह एक यज्ञ की तरह है जिसमें सभी मतदाताओं को अपनी आहुति अनिवार्य रूप से देनी चाहिए । इसलिए आगामी 28 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें । इस बार प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर विशेष प्रयास किए गए हैं और कई नवाचार भी किए गए हैं ताकि मतदान में किसी भी तरह की असुविधा ना हो । दिव्यांग जनों और महिलाओं के सुगम मतदान के लिए भी विशेष और बेहतर व्यवस्थाएं की गई है ।संभागायुक्त श्री ओझा ने कहा कि उज्जैन जिले में इस ओर बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है । मतदान में 0 03-Nov-2018
Leave a reply