top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक नियुक्त, प्रेक्षक आये उज्जैन, प्रेक्षकों ने ली अधिकारियों की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक नियुक्त, प्रेक्षक आये उज्जैन, प्रेक्षकों ने ली अधिकारियों की बैठक


 

उज्जैन । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिये नामांकित व्यय प्रेक्षकों को नियुक्त किया गया है। उज्जैन जिले की सातों विधानसभा के लिये नियुक्त किये गये 4 व्यय प्रेक्षक उज्जैन आ चुके हैं। इनके द्वारा उज्जैन के पीएचई के रेस्ट हाउस में एएफओ, एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी, एटी एवं एमसीएमसी के दल प्रमुखों से बैठक लेकर चर्चा कर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गई। व्यय प्रेक्षकों ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मुस्तैदी के साथ अपने कार्य को अंजाम दें। बैठक में प्रेक्षकों के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर उपस्थित थे।

बैठक में प्रेक्षकों ने सभी टीम के प्रभारियों को निर्देश दिये कि आयोग की मंशा के अनुसार सभी घटनाओं की जानकारी लेकर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन के विरूद्ध अनिवार्य रूप से कार्यवाही की जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी प्रकार की कोई कठिनाई कार्य करने में आ रही हो तो वे जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, व्यय प्रेक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं। टीम समन्वय के साथ अपने कार्य को अंजाम दे। बैठक में बताया गया कि एईओ को किसी भी समस्या के लिये अपने सम्बन्धित आरओ से समन्वय करना चाहिये।

बैठक में प्रेक्षकों ने आम नागरिकों, राजनैतिक दलों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो वे व्यय प्रेक्षक से दूरभाष पर सम्पर्क करें या स्वयं आकर मिल सकते हैं। विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण के व्यय प्रेक्षक आईआरएएस श्री संदीप माहेश्वरी हैं। इनका मोबाइल नम्बर 7587533548 और लैंडलाइन नम्बर 0734-2555973 है। श्री माहेश्वरी जन्तर-मन्तर के सामने पीएचई विश्राम गृह 'सजल' के कक्ष क्रमांक-1 में ठहरे हुए हैं। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री दीपक परिहार और इनका मोबाइल नम्बर 9425116141 है। विधानसभा क्षेत्र उज्जैन उत्तर एवं बड़नगर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री रमेश कुमार द्विवेदी हैं। इनका मोबाइल नम्बर 7587533552 और लैंडलाइन नम्बर 07342555972 है। श्री द्विवेदी जन्तर-मन्तर के सामने पीएचई विश्राम गृह 'सजल' के कक्ष क्रमांक-3 में ठहरे हुए हैं। श्री द्विवेदी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस बड़नगर में भी इनका मुख्यालय रहेगा। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार गुप्ता हैं और इनका मोबाइल नम्बर 9425039200 है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र घट्टिया एवं तराना के व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री रूद्रप्रतापसिंहहैं। इनका मोबाइल नम्बर 7587533554 और लैंडलाइन नम्बर 07342524281 है। श्री सिंह विक्रम विश्वविद्यालय के अतिथि गृह का सुईट क्रमांक-1 में ठहरे हैं। साथ ही इनका तराना में मुख्यालय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस माकड़ोन रोड तराना रहेगा। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री एमके हिंगे हैं और इनका मोबाइल नम्बर 7000231262 है। विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद एवं महिदपुर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री बृजलाल मीणा हैं। इनका मोबाइल नम्बर 8989845168 और लैंडलाइन नम्बर 07342524282 है। श्री मीणा विक्रम विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सुईट क्रमांक-2 में ठहरे हुए हैं। इनका महिदपुर मुख्यालय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस महिदपुर एवं सर्किट हाऊस नागदा रहेगा। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री एनके कोली रहेंगे और इनका मोबाइल नम्बर 9826406807 है।

Leave a reply