एयर मार्शल बापट ने किया उज्जैन को गौरवान्वित
उज्जैन। सायकल पोलो संस्थापक टीम के सदस्य एवं मार्गदर्शक उज्जैन के प्रदीप प्रभाकर बापट एयर मार्शल ने भारतीय वायु सेना के एयर आफिसर इंचार्ज एडमिनिस्ट्रेशन पद पर पद भार ग्रहण किया। सायकल पोलो एसोसिएशन के सचिव उत्कर्ष सिंह ने कहा कि एयर मार्शल प्रदीप प्रभाकर बापट के वायु सेना में सम्माननीय पद पर पदभार ग्रहण करने से उज्जैन नगरी गौरवान्वित हुई है। शहर के गणमान्यजनों के साथ एसोसिएशन ने बापट को बधाई प्रेषित की है।