उज्जैन के कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भाजपा में शामिल
Ujjain @ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक का दौर जारी है। उज्जैन से कांग्रेस सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू ने भाजपा का दामन थाम लिया है। गुड्डू ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस में बड़े पदों पर रहा हूं। मैंने देखा कि उनकी नीतियों में बदलाव आया है। आज वो गरीबों-दलितों के प्रति कोई भावना नहीं रखते। यही देखकर मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ हूं। प्रेमचंद गुड्डू के बेटे अजित कुमार भी पार्टी में शामिल हो गए हैं। गुड्डू के सदस्यता समारोह में बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, थावरचंद गहलोत और नरेंद्र तोमर मौजूद रहे। मध्यप्रदेश में टिकटों के बंटवारे को लेकर दो दिन पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच तूतू-मैंमैं की बात सामने आई थी। ऐसे में गुड्डू के बीजेपी में शामिल होने से ये कांग्रेस के लिए एक और झटके की तरह है। माना जा रहा है कि देर रात तक कांग्रेस मध्यप्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।