top header advertisement
Home - उज्जैन << पत्रिका संपादन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

पत्रिका संपादन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन



उज्जैन। लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति द्वारा संचालित समस्त इकाईयों में प्रकाशित विद्यालय की वार्षिक पत्रिका के संपादन में आने वाली कठिनाईयों को दूर कर वार्षिक पत्रिका के कलेवर सहित और अधिक आकर्षक, रूचिकर एवं ज्ञानवर्धक बनाने हेतु संपादकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन लोकमान्य तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में किया गया। 
कार्यशाला का शुभारंभ मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक विकास दवे, सहायक संपादक गोपाल माहेश्वरी एवं लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति के कार्यपालन अधिकारी गिरीश भालेराव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। अपने उद्बोधन में विकास दवे ने कहा कि विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का पाठक वर्ग न केवल विद्यालय अपितु परिवार समाज और राष्ट्र होता है। वह पत्रिका पूरे विद्यालय का प्रतिनिधित्व करती है। अतः छोटी से छोटी गलती से भी हमें बचना चाहिये। गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में छोटे बच्चों की रचना धर्मिता को निखारना चाहिये ताकि भविष्य में वे उत्कृष्ट मौलिक कृतियों का सृजन कर सकें। कार्यशाला के माध्यम से वक्ताद्वय द्वारा भिन्न-भिन्न प्रयोग एवं उदाहरण के माध्यम से पत्रिका को अधिक रूचिपूर्ण कैसे बनाया जाए इस विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक देवेश श्रीवास्तव के अनुसार इस अवसर पर लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति के अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल, सभी इकाईयों के संस्था प्रमुख, शिक्षण समिति के सदस्य एवं शिक्षक वृंद उपस्थित रहे। अतिथि परिचय और स्वागत कार्यपालन अधिकारी गिरीश भालेराव ने किया एवं संचालन शिक्षक सुनील शर्मा ने किया। 

Leave a reply