2 से 4 नवंबर को होगा अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर्स का ट्रेंनिग केम्प एवं सेमीनार
उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुम्बई के तत्वावधान में स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी, मुख्यालय उज्जैन के सहयोग से 2 से 4 नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शरीर साधकों का ट्रेंनिग केम्प एवं सेमिनार का आयोजन इंदौर के मेनिट होटल में किया जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं महासचिव अतीन तिवारी ने बताया कि भारत के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता शरीर साधको का जमावड़ा खेलो की राजधानी इंदौर में रहेगा। विस्तृत जानकारी देते हुए शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रथम बार खिलाड़ियों के लिये अनूठा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। पूर्व मिस्टर वर्ल्ड, पद्मश्री, बॉडी बिल्डिंग के गौरव, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद ढींगरा, महासचिव चेतन पठारे, सीनियर एक्जीकेटिव वाइस प्रेसिडेंट एवं तलवलकर ग्रुप के एमडी मधुकर तलवलकर, पूर्व मिस्टर इंडिया प्रसाद कुमार, टीवी पॉली जैसे सिद्धहस्त, भारतीय खिलाड़ियों को सेमिनार में ट्रेंनिग प्रदान करेंगे। उज्जैन एवं मध्यप्रदेश के रैंकर्स खिलाडियों, निर्णायकों को भी आमंत्रित किया गया है। उज्जैन के पूर्व मिस्टर इंडिया, सिविल सर्विसेज जितेंन्द्रसिंह कुशवाह भी हेल्थ एण्ड डाईट विषय पर टिप्स प्रदान करेंगे।