आज की पत्रकारिता चुनौतियों से भरी, सिटी प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान हुआ
उज्जैन। वर्तमान समय पत्रकारिता के लिए चुनौतियों से भरा है तथा प्रत्येक कलमकार एवं कव्हरेज कर रहे पत्रकार को अपनी सुरक्षा के प्रति सावधान रहना चाहिये।
1 नवंबर को सिटी प्रेस क्लब उज्जैन के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उक्त उद्गार अतिथि पत्रकारों ने व्यक्त किये। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुमन मेहता, कीर्ति राणा, गोपाल भार्गव, नरेन्द्र जैन, रमेश दास एवं अनिल तिवारी का मालवीय परंपरानुसार साफा बांधकर सम्मान किया। अतिथि वक्ता पत्रकार विवेक चौरसिया, मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी, निरूक्त भार्गव, अध्यक्ष संदीप मेहता, डॉ. सचिन गोयल, महेन्द्रसिंह बैस एवं अन्य ने इस अवसर पर कहा कि आज का समय खोजी पत्रकारिता के लिए जोखिम से भरा है लेकिन पत्रकार जीवटता से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। खासकर आज के दौर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोर्टरों को सबसे अधिक जोखिम उठाना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें तत्काल लाईव कव्हरेज के लिए हर किसी स्थिति में पहुंचना पड़ता है और ऐसे में मौके की विपरित परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। सभी पत्रकारों ने एकमत होकर कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और यदि कोई बाहरी तत्व किसी पत्रकार पर हमला करता है तो सारे पत्रकार मुकाबला करेंगे। स्थापना दिवस पर सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पूरे वर्ष की गतिविधियों का ब्यौरा दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।