top header advertisement
Home - उज्जैन << अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का निर्णय, कंप्यूटर बाबा का निष्कासन उचित, कुम्भ मेले में नहीं करने देंगे प्रवेश

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का निर्णय, कंप्यूटर बाबा का निष्कासन उचित, कुम्भ मेले में नहीं करने देंगे प्रवेश


 

उज्जैन। श्री पंच दिगंबर अखाड़े से निष्काषित महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा के निष्कासन को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी उचित माना है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज और महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिगंबर अखाड़े से जुड़े महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा द्वारा लगातार 13 अखाड़े को लेकर किसी दल और सरकार के विरुद्ध प्रचार किया जा रहा था जबकि संत समाज का मानना है कि उनका किसी दल से कोई सरोकार नहीं होता वह समाज और देश हित में धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं। महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा द्वारा लगातार साधु संतों के नाम पर गंदी राजनीति की जा रही थी। 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महासचिव श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने बताया कि श्री पंच दिगंबर अखाड़े द्वारा जो निर्णय लिया गया है उससे 13 अखाड़े सहमत हैं और यह निर्णय करते हैं कि कंप्यूटर बाबा को आगामी कुंभ मेला 2019 इलाहाबाद में शामिल नहीं होने दिया जाएगा ना ही उनको किसी प्रकार का भूमि आवंटन होगा, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि 13 अखाड़ों को बदनाम करने के लिए जिस प्रकार से कंप्यूटर बाबा द्वारा तेरह अखाड़ों का नाम लिए जा रहा है उसको लेकर जल्दी उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a reply