मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्टर ने झंडा वन्दन किया
उज्जैन । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर गुरूवार 1 नवम्बर को प्रात: कलेक्टर कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल के कलाकारों ने मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एडीएम श्री जीएस डाबर, खाद्य नियंत्रक श्री एमएल मारू तथा कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित थे।