राहुल गांधी व भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग
ujjain @ आचार संहिता लागू होने के बावजूद अनर्गल बयानबाजी से हिंदू समाज की भावना आहत हो रही है। इसे लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मनीषसिंह चौहान ने बुधवार को आईजी व जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व भाजपा कार्यकर्ता शुभम परमार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज की मांग की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सभा में कहा कि 400 करोड़ खर्च होने के बाद भी शिप्रा मैली है, जो सीधे तौर पर मोक्षदायिनी का अपमान है। दूसरी तरफ भाजपा नेता शुभम परमार ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की है।