top header advertisement
Home - उज्जैन << अखंड भारत मिशन के देवकीनंदन ठाकुर का आज रोड-शो और आमसभा

अखंड भारत मिशन के देवकीनंदन ठाकुर का आज रोड-शो और आमसभा


Ujjain @  अखंड भारत मिशन के देवकीनंदन ठाकुर गुरुवार को महाकाल मंदिर से आगर रोड तक रोड-शो करेंगे। सामाजिक न्याय परिसर में उनकी आमसभा होगी। आमसभा में संतों को भी आमंत्रित किया है। रोड-शो और आमसभा में एट्रोसिटी एक्ट और आरक्षण का विरोध करने वाले संगठन और समाज शामिल होंगे।

एट्रोसिटी एक्ट और आरक्षण के विरोध में करणी सेना की महारैली और ब्राह्मण महाकुंभ के बाद यह तीसरा आयोजन होगा जिसमें इन मुद्दों पर आवाज उठाने वाले सभी संगठन और समाज एकजुट होंगे। अभा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया गुरुवार को देवकीनंदन ठाकुर दोपहर 2.30 बजे शहर आएंगे। वे महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे रोड-शो शुरू करेंगे व 6 बजे सामाजिक न्याय परिसर में आमसभा होगी। रैली पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कंठाल, क्षीरसागर होकर सामाजिक न्याय परिसर पहुंचेगी। यहां आमसभा होगी। ठाकुर एट्रोसिटी और आरक्षण विरोधी सभी संगठनों और समाजों से एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान करेंगे।

Leave a reply