कलेक्टर ने किया निर्वाचन कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण, त्वरित निराकरण के निर्देश दिए
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज शाम निर्वाचन कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन संबंधी सभी शिकायतों को दर्ज करने तथा उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम के फोन नंबर 2536109 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को रिकॉर्ड भी किया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा, कंट्रोल रुम प्रभारी श्री संजय गोयल, श्री केवड़ा आदि उपस्थित थे।
शिकायतों के निराकरण में मुस्तेदी नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने संबंधितों को चेतावनी दी कि कार्य में सुधार लाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शिकायतों के निराकरण के लिए संबधित अधिकारी को तुरंत सूचित किया जाए। साथ ही समय भी लिखा जाए जिससे यह देखा जा सके कि समय से शिकायत का निराकरण हो रहा है अथवा नहीं। कलेक्टर ने सी विजिल के माध्यम से शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी देखा। उन्होंने कंट्रोल रूम में वाहनों की लोकेशन देखने के लिए लगाए गए जीपीएस सिस्टम को भी देखा। उन्होंने कहा कि सभी आरओ अपने क्षेत्र में एसएसटी, एफएसटी आदि की जीपीएस के माध्यम से सतत निगरानी करें।
कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारी उज्जैन उत्तर के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने व्यय प्रेक्षण, एमसीएमसी के कार्य, शैडो रजिस्टर संधारण, वीडियो प्रेक्षण कार्य आदि की समीक्षा की। सी विजिल एप के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की। यहां संबंधित रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती वर्षा भूरिया आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारी उज्जैन-दक्षिण श्री अनिल बनवारिया के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वहाँ समुचित साफ-सफाई एवं बाहर गलियारे में प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिये।