उज्जैन फोटो एंड वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन
उज्जैन। शहर के फोटो पत्रकार एवं वीडियो पत्रकारों ने मिलकर उज्जैन फोटो एंड वीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन किया। एसोसिएशन का उद्देश्य शहर में होने वाले सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक आयोजनों में कव्हरेज व्यवस्था को दुरूस्त करना है।
बुधवार को मंगलनाथ रोड़ स्थित गोविंदम पर एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के समस्त फोटो एवं वीडियो पत्रकार एकत्रित हुए। सभी ने बीते कई दिनों से कव्हरेज में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की वहीं बड़े आयोजनों में मीडिया के नाम का दुरूपयोग करने वालों पर रोक लगाने हेतु एसोसिएशन का गठन किया। बैठक में वरिष्ठ फोटोग्राफर अशोक मालवीय, नौमीष दुबे, आनंद निगम, अरविंद चव्हाण, शादाब अंसारी, सुनील मगरिया, प्रकाश प्रजापत, प्रदीप मालवीय, गोविंद प्रजापति, अजय पटवा, मनोज तिलक, निलेश खोयरे, सचिन सिन्हा, शाहिद खान, पंकज जायसवाल, निलेश तगारे, सचिन यादव, राहुल यादव, संदीप गोस्वामी, दुष्यंत वर्मा, गगन परिहार, मुकेश पांचाल, मनोज कुशवाह, लखन यादव, अमृत बैंडवाल, जितेन्द्र राठौर, विकास त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।