मातृछाया पर हुई बाल कल्याण समिति की बैठक
उज्जैन। जिला बाल कल्याण समिति द्वारा मक्सी रोड़ स्थित मातृछाया शिशु गृह पर एक विशेष बैठक का आयोजन लोकेन्द्र शर्मा, दिलीप भार्गव, जगदीश शर्मा, विनीता कासलीवाल, मंजीत बड़गोत्या एवं चाइल्ड लाइन उज्जैन द्वारा किया गया। बैठक में संस्था में निवासरत बालक, बालिकाओं की जानकारी तथा संस्था का भौतिक सत्यापन के रूप में निरीक्षण किया। जिसमें मातृछाया समन्वयक रत्नेश जैन द्वारा संस्था का अवलोकन करवाया गया।