राहुल गांधी के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग
उज्जैन। आचार्य संहिता लागू होने के बावजूद बेलगामी बयान से समूचे हिंदू समाज की भावनाएं आहत करने के मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा भाजपा कार्यकर्ता शुभम परमार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने पुलिस महानिरीक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उज्जैन प्रवास पर दशहरा मैदान पर आयोजित सभा में कहा कि 400 करोड़ खर्च होने के बाद भी आज क्षिप्रा मैली है जो सीधे तौर पर मोक्षदायिनी क्षिप्रा का अपमान है एवं आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। वहीं भाजपा नेता शुभम परमार ने फेसबुक पर क्षिप्राजी के जल को बोतल में भरकर पप्पू का मूत्र निरूपित किया है। उक्त कृत्य भी आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। जिल क्षिप्रा मैय्या का राजनीति के लिए कांग्रेस और भाजपा इस्तमाल कर रहे हैं उसके शुध्द जल से 12 वर्षों में एक बार लगने वाले महाकुंभ में देश विदेश के भक्त स्नान करने आते हैं। उनकी भावनाओं को सीधा कुचलने के प्रयास पर संत समाज की चुप्पी भी आश्चर्यजनक बात है। प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष राजवीरसिंह चौहान, प्रदेश मंत्री कृष्णा मालवीय, नगर अध्यक्ष राहुल मिश्रा, पवन बारोलिया ने कहा कि राहुल गांधी एवं शुभम परमार दोनों ने हिंदू भावनाओं को कुचलने का प्रयास किया है दोनों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो विवश होकर राज्य चुनाव आयोग एवं राष्ट्रीय चुनाव आयोग के कार्यालय में दस्तक दी जाएगी।