top header advertisement
Home - उज्जैन << फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम संभाग स्तर पर आयोजित किये जायेंगे

फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम संभाग स्तर पर आयोजित किये जायेंगे


 

संभागायुक्त ने आयोजन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये

उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत संभाग स्तर पर मतदाता जागरूकता पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये स्वीप कैलेण्डर के अन्तर्गत 4 नवम्बर तक फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम संभाग स्तर पर आयोजित किये जायेंगे। इनमें यूथ फॉर वोटर रन, बूथ परिक्रमा हेतु इलेक्शन बैटन को हरि झंडी दिखाना तथा फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इसके अलावा 5 नवम्बर से 11 नवम्बर तक उजियारा लोकतंत्र का थीम पर संभाग स्तर पर कैंडल मार्च और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

कार्यक्रमों की तैयारी के लिये संभागायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 3 नवम्बर शनिवार को फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिये किसी उपयुक्त स्थल पर शाम 6 बजे से कार्यक्रम आयोजित किये जायें, जिसमें संभाग के सभी जिलों के प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाये। इस हेतु नोडल अधिकारी संभागीय संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण और संयुक्त संचालक शिक्षा व संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग होंगे।

उक्त अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय कर सर्वसम्बन्धित प्रतिभागियों को सूचित करेंगे तथा कार्यक्रम का व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम का विवरण, फोटो और पेपर कटिंग संकलित कर 5 नवम्बर को प्रस्तुत करेंगे।

इसी प्रकार यूथ वोटर रन और बूथ परिक्रमा के लिये इलेक्शन बैटन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम 4 नवम्बर रविवार को प्रात: 7.30 बजे कोठी परिसर में आयोजित करने के लिये अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, माधव विज्ञान महाविद्यालय एवं संयुक्त संचालक शिक्षा उज्जैन संभाग नोडल अधिकारी होंगे। उक्त अधिकारी सर्वसम्बन्धितों को यथासमय सूचित कर उपरोक्तानुसार कार्यक्रम आयोजित करायेंगे और 5 नवम्बर को विस्तृत रिपोर्ट, पेपर कटिंग, फोटो एवं वीडियो क्लिप के साथ प्रस्तुत करेंगे।

सोमवार 5 नवम्बर को उजियारा लोकतंत्र का थीम पर आधारित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और कैंडल मार्च के आयोजन के लिये आयुक्त नगर पालिक निगम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समन्वय कर संभाग के समस्त प्रतिभागियों को सूचित कर शहीद पार्क पर शाम 7 बजे कार्यक्रम आयोजित करायेंगे। संयुक्त संचालक शिक्षा और संयुक्त संचालक महिला बाल विकास इनसे समन्वय करेंगे। उक्त कार्यक्रमों से सम्बन्धित किसी भी जानकारी और समन्वय के लिये आयुक्त कार्यालय में संयुक्त आयुक्त व डॉ.एसके श्रीवास्तव नोडल अधिकारी होंगे।

 

Leave a reply